एक शाम सांवरिया सेठ जी के नाम भजन संध्या 21मार्च को, चित्तौड़गढ़ के श्री सांवलिया सेठ मंदिर से सेठ जी को शाहपुरा लेकर पहुंचे भक्तगण
रविवार, 19 मार्च 2023
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी ||
शाहपुरा के समेलिया रोड स्थित मालिनी वाटिका में 21 मार्च को एक शाम सांवरिया सेठ जी के नाम भजन संध्या का विशाल आयोजन होगा। इससे पूर्व सोमवार को यहां दोपहर में चारभुजानाथ मंदिर से विशाल शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।
श्री सांवरिया सेठ के दीवाने मित्र मंडल के तत्वाधान में किए जा रहे आयोजन से पूर्व आज चित्तौड़गढ़ के श्री सांवलिया सेठ मंदिर से सेठ जी को लेकर भक्तजन आज शाहपुरा पहुंचे। सांवलिया सेठ जी की मूर्ति को लेकर भक्तजन जैसे ही शाहपुरा पहुंचे तो उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। ढोल नगाड़ों व पुष्प वर्षा के साथ शहर भर में जोरदार स्वागत हुआ। सेठ जी के भक्त शाहपुरा से चित्तौड़गढ़ स्थित श्री सांवलिया सेठ के मंदिर में पहुंचे और यहां से सेठ जी की मूर्ति को लेकर शाहपुरा पहुंचे हैं। सेठ जी को लेकर भक्तजन त्रिमूर्ति चैराहे से जुलूस के रूप में चारभुजानाथ मंदिर लेकर पंहुचे यहां विधि विधान पूर्वक पंडित की अगुवाई में पूजा अर्चना की। शहर में पहली बार किए जा रहे विशाल आयोजन को लेकर खासा उत्साह बना हुआ है। भजन संध्या के दिन सेठ जी को यहां मंदिर से आयोजन स्थल तक ले जाया जाएगा।