21 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के आयोजन को लेकर बैठक
रविवार, 5 मार्च 2023
बिजौलियां(निसं.)।छोटी बिजौलियां में 21 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के आयोजन को लेकर पुष्कर जोन से आए श्याम सिंह के सानिध्य में बैठक का आयोजन किया गया । छोटी बिजौलियां के गायत्री परिवार के सदस्यों ने 21 कुंडीय गायत्री महायज्ञ करने की सहमति प्रकट की। ग्रामवासियों द्वारा आगामी बैठक में स्थान और तारीख के संबंध में निर्णय लिया जाएगा । बैठक में समेत नाना लाल, मोहन लाल, पप्पू लाल, बद्री लाल, प्रकाश चन्द, भागचन्द, कमलेश,जय लाल, मनोज, लक्ष्मण, प्यारचन्द, राम लाल, नंद लाल, दौलत राम, भगवान लाल, नाना लाल, छोटू लाल, शैलेश चित्तौड़ा और गायत्री शक्तिपीठ बिजौलियां के व्यवस्थापक भंवरलाल बागड़ी व
गायत्री शक्तिपीठ की महिला मंडल की कार्यकर्ता
मौजूद रहे ।