जयपुर में ब्राह्मण महापंचायत को लेकर बैठक आयोजित, पोस्टर विमोचन किया, 19 मार्च को सैकड़ों कूच करेंगे!
रविवार, 12 मार्च 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) जयपुर में आगामी 19 मार्च को ब्राह्मण महापंचायत को लेकर अति आवश्यक मीटिंग का जय अंबे कल्याण मंदिर में आयोजित हुई! विप्रो सेना के तत्वाधान में 19 मार्च 2023 को जयपुर में ब्राह्मण महापंचायत का आयोजन को लेकर गुलाबपुरा ब्राह्मण समाज ने अति आवश्यक मीटिंग व विप्रो सेना ब्राह्मण महापंचायत के पोस्टर का विमोचन भी किया गया! मधुसूदन पारीक ने बताया कि बैठक में क्षेत्र से अधिक से अधिक लोगों को ले जाने की तैयारी संबधी चर्चा की गई व 19 मार्च को प्रातः 6:00 बजे परशुराम सर्किल से बसों द्वारा जयपुर के लिए रवाना होंगे, हुरडा तहसील के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के समस्त ब्राह्मणों बन्धुओं को सूचित भी किया जाएगा ! इस दौरान मधुसूदन पारीक, विकास आचार्य,गोपाल तिवाड़ी, हरीश शर्मा, जितेंद्र शर्मा, सुनील जोशी, विनोद त्रिपाठी, अमित आत्रेय, अनुज शर्मा, कमल शर्मा, विकास पारीक सहित मौजूद थे!