15 मार्च (बुधवार) को शीतला अष्टमी पर चित्तौड़गढ़ जिले में रहेगा अवकाश By Kamalesh Sharma मंगलवार, 14 मार्च 2023 राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया राज्य सरकार के सार्वजनिक/ऐच्छिक अवकाशों के अतिरिक्त चित्तौड़गढ़ जिले में 15 मार्च (बुधवार) को शीतला अष्टमी पर संपूर्ण जिले में अवकाश रहेगा। Related Postsरात्रिकालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापनबनी के बालाजी में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का आयोजन 17 नवंबर सेयुवाशक्ति क्लब ने छात्रों को बांटे टिफ़िन और पाठ्य सामग्री रुपाहेली कला ग्राम में भामाशाह जागेटिया परिवार द्वारा सवा करोड़ की लागत का विधालय भवन बनेगा