होली के त्योहार से पहले निंबाहेड़ा में चिकित्सा विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई . 15-15 किलो पाम ऑयल के 400 डिब्बे जब्त किए
शनिवार, 4 मार्च 2023
त्योहारी सीजन में जिलेवासियों को शुद्ध खाद्य पदार्थों की सौगात दी जाएगी।
राशमी (चित्तौड़गढ़) संवाददाता कैलाश चन्द्र सेरसिया
राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम जनता को शुद्ध भोजन उपलब्ध कराने के क्रम में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामकेश गुर्जर खाद्य सुरक्षा दल सौभागमल वर्धमान के साथ निम्बाहेड़ा शहर में , जिले में शुद्ध भोजन के लिए निरंतर युद्ध अभियान के तहत। जैन मंडी चौराहे का निरीक्षण किया गया, उक्त फर्म से एक्सपायर्ड खाद्य सामग्री को हटाने के निर्देश दिये गये तथा खाद्य सामग्री घी एवं साबूदाना के नमूने लिये गये. इसी क्रम में महेश वेज ऑयल प्रा. लिमिटेड के निरीक्षण में 15-15 किलोग्राम के 400 टिन (लगभग 6 लाख 60 हजार रुपये मूल्य का 6600 किलोग्राम) पॉम ऑयल जब्त किया गया। ताड़ के तेल के उक्त टिनों पर निर्माण अवधि, दिनांक, बैच संख्या और निर्माता का पूरा पता अंकित नहीं था। उक्त फर्म से पाम ऑयल का नमूना लिया गया था। इसी क्रम में निम्बाहेड़ा शहर के विष्णु नमकीन नया बाजार से नमकीन का सैंपल लिया गया और साफ-सफाई के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया. सभी के सैंपल जांच के लिए केंद्रीय प्रयोगशाला भेजे गए हैं। निरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री घनश्याम शर्मा, प्रशिक्षु खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश नागर, सहयोगी राजेश मेवाड़ा एवं महेन्द्र सिंह मौजूद रहे।