वात्सल्य वारिधि आचार्य 108 श्री वर्धमान सागर जी महाराज का विजय गौशाला में सुस्वागत, आगवानी की!
गुरुवार, 9 मार्च 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) वात्सल्य वारिधि आचार्य 108 श्री वर्धमान सागर जी महाराज का शाम ससंघ गुलाबपुरा विजय गोशाला में पहुंचे जहां नगर पालिकाध्यक्ष सुमित काल्या, पार्षद राजेश बिलाला, महावीर लढा,नगर कांग्रेस अध्यक्ष, मदुसुदन पारीक रतनलाल चोरडिया, रामदेव खारोल , रीजनल प्रेस क्लब अध्यक्ष टीकम हेमनानी, विकास आचार्य, तुलसीराम टेलर, हेमंत जैन इत्यादि ने आचार्य श्री की आरती की। । इस दौरान गुलाबपुरा, बिजयनगर के श्रावक सुभाष अजमेरा, अजय जैन, अमित डोशी, अरिहंत जैन, अजीत जैन, अभिषेक बज, अंशुल गोधा, सुखमाल अजमेरा, सुशील अजमेरा, कमलेश जैन, राजकुमार पाटनी, मांगीलाल सेठी इत्यादि मौजूद थे।