एसडीएम मीणा ने WARRIOR फिटनेस हब का शुभारंभ किया!
शनिवार, 18 फ़रवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय एसडीएम विनोद कुमार मीणा ने बिजयनगर महावीर कोलोनी के पास WARRIOR फिटनेस हब का शुभारंभ किया गया! फिटनेस हब संचालक विनित सुभाष आमेटा ने एसडीएम मीणा सहित अतिथियों का स्वागत किया! इस दौरान अभिभाषक संघ अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा, एडवोकेट प्रदीप रांका, पार्षद गुड्डू कुरेशी, सहित उपखंड कार्यालय का स्टाफ मौजूद था!