फूलियाकलां पुलिस पर मिलीभगती के आरोप, एसपी को सोंपा ज्ञापन
फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़ | फूलियाकलां थाना क्षेत्र के बेहका का खेड़ा ग्राम में बिजली के पोल लगाने से रोकने और एक व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से हमला करने के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने के विरोध में ग्रामीणों ने भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मामले की जांच उच्चाधिकारियों से कराने व घायल व्यक्ति का मेडिकल बोर्ड से परीक्षण कराने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया कि घटना में घायल हुए कैलाश को परिजन फूलियाकलां सीएचसी लेकर गए जहां से रेफर कर के महात्मा गांधी अस्पताल भीलवाड़ा में भर्ती कराया गया। कैलाश के सिर में 9 टांके आये है। ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि मामले को कमजोर करते हुए 307 की धारा नहीं जोड़ी जबकि उसके सिर में गहरी चोट थी। मिलीभगती के कारण कार्रवाई भी नहीं की गई है। ज्ञापन में मामले की उच्चाधिकारियों से जांच कैलाश का मेडिकल बोर्ड से परीक्षण और परिजनों की सुरक्षा की मांग की गई है।