श्री दधिमती माता की पूजा अर्चना कर छप्पन भोग लगाकर नवविवाहित जोडे ने आशीर्वाद लिया
शनिवार, 25 फ़रवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)आगूंचा निवासी रामेश्वरलाल शर्मा ने अपने पुत्र प्रशान्त का शुभ विवाह सुश्री डिम्पल (अंकिता ) पुत्री अरूण कुमार आचार्य निवासी आमेट (राजसमंद)के साथ दिनांक 22-02-2023 को सम्पन्न हुआ ,
इस उपलक्ष पर गोट मांगलोद दधिमती माता के मंदिर पर महिलाओं द्वारा रात्रि में भजन कीर्तन का आयोजन किया व दुधाभिषेक व कुमकुम अभिषेक पूजा अर्चना कर छप्पन भोग लगाया गया तथा धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया! नवविवाहित जोड़े ने दधिमती माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया, इस दौरान ओम जोशी आगूचा वाले, शिव जोशी आगूचा वाले, गोपाल तिवारी गुलाबपुरा, प्रेम प्रकाश दाधीच ब्यावर वाले, श्याम लाल जोशी गुलाबपुरा ,ओम प्रकाश आचार्य गुलाबपुरा, सत्यनारायण इनानी ब्यावर, अशोक शर्मा गुलाबपुरा, मयूर जोशी गुलाबपुरा गणमान्य मौजूद थे!