-->
वकीलों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया सुंदरकांड पाठ एवं एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट की मांग की!

वकीलों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया सुंदरकांड पाठ एवं एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट की मांग की!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय वकीलों ने  जोधपुर में वकील फागुसिंह चौहान की हत्या के विरोध में, उचित मुआवजा व सरकारी नॉकरी के साथ एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर, न्यायालय परिसर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया । रामचरित मानस मण्डल के कलाकारों के साथ वकीलों द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया ।  अभिभाषक संघ  के अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा ने बताया की "जोधपुर में महापड़ाव में निर्णय अनुसार 10 मार्च को विधानसभा घेराव तक आंदोलन जारी रखकर अपनी मांगों के लिए न्यायिक कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा । "   पिछले दस ग्यारह दिनों से  वकीलों की मांगों पर राज्य सरकाए द्वारा नही माने जाने से वकील समुदाय आक्रोशित है । जिसके कारण दूरदराज से आने वाले गर्मिन पक्षकारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।  वकीलों के अनुसार बुधवार को एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट की  मांग के लिए मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखने का अभियान चलाएंगे । सुंदरकांड रामचरित मानस पाठ, मण्डल के सत्यनारायण अग्रवाल, माहावीर वैष्णब व संपत व्यास द्वारा किया गया । इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष शिवनाथ सिंह, कोषाध्यक्ष प्रेमसिंह पालडेचा,सचिव राजकुमार वैष्णव, पुस्तकालय सचिव रामगोपाल चौधरी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्यामलाल त्रिवेदी, कृपाशंकर व्यास, गौतमकुमार बम्ब, रतन कुमार जैन, बीड़ी खंडेलवाल,  प्रदीप रांका, गोपाल वैष्णव, राजेश मेहता, ललित धनोपिया, फिरोज खान, दिनेश मेहता,साँवरनाथ योगी, राजेश कुमावत, शरीफ मोहम्मद, रेखा चौहान, सुरेश दाधीच, गजेंद्र सिंह, विवेक बम्ब,  सतीश पाराशर, युगलकिशोर व्यास, भानुप्रताप केलानी, दीपक गर्ग, निर्मला रांका, पीयूष मेवाड़ा, रामकुमार प्रजापत, ज्योति आमेटा, सुर्दशना प्रजापत सहित  अधिवक्तागण मौजूद थे ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article