-->
व्यक्ति जितना सरल होगा, उतना ही सफलता प्राप्त करता है= महासती म. सा.

व्यक्ति जितना सरल होगा, उतना ही सफलता प्राप्त करता है= महासती म. सा.

गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव) 
परम पूज्या राजस्थान सिंहनी महाश्रमणी गुरुमाता महासती श्री पुष्पवती जी म.सा.की आज्ञा से
जैन स्थानक गुलाबपुरा में धर्मसभा को संबोधित करते हुए–उपप्रवर्तिनी डॉ. श्री राजमती जी म.सा. ने कहा कि जो मानव अपने मानवीय गुणों को सदैव हृदय में बसा कर रखता है, वह अपनी समस्त इच्छाओं को पूर्ण कर लेता हैं। जीवन में हर कदम पर सफलता प्राप्त करना हर व्यक्ति का स्वप्न होता है किंतु यह स्वप्न हकीकत तभी बन पाते हैं, जब अंतर मन से एक दूसरे के प्रति अहंकार ममकार, लोभ लालच, घृणा, नफरत  के भाव पलायन कर जाएं।व्यक्ति जितना सरल होगा उतना ही सफलता को प्राप्त करेगा। जैन स्थानक में महासतीवृंद के पावन सान्निध्य में  महाप्रभावक उवसग्गहरं स्तोत्र का जाप हुआ एवं बड़े मांगलिक का लाभ लिया गया।महा प्रभावक उवसग्गहरं स्त्रोत का जाप करने से सारे दुखो से मुक्ति मिलती है नियमित कर सकते हैं साधु संतों की उपस्थिति जरुरी नहीं है श्रावक श्राविकाए स्वयं भी कर सकते । पाठ में 200 श्रावक श्राविकाओ ने भाग लिया। 25 फरवरी शनिवार  को  महासतीवृंद प्रातः 9:00 बजे गुलाबपुरा से विहार करके   पीपली चौराया विजयनगर  जाएंगे। जैन स्थानक मे रतनलाल चोरड़िया,एडवोकेट प्रदीप रांका, लक्ष्मी लाल , शांति लाल डांगी, हनुमान सिंह बरड़िया,गुलाबचंद ,शंभू लाल लोढ़ा ,पारस लोढ़ा आदि मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article