सामूहिक विवाह व बंधेज कार्यक्रम आयोजित कर उत्थान की ओर बढ़ रहा है भील समाज
गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।सतकुड़िया-मकरेडी पंचायत के बाबा रामदेव महाराज के मन्दिर में ऊपरमाल भील समाज के बंधेज पूर्णाहुति कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय धाकड़ ने कहा कि भील समाज मेहनती,स्वाभिमानी व कर्तव्य निष्ठ समाज के रूप में पहचान कायम करते हुए
सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं बंधेज पूर्णाहूति कार्यक्रम आयोजित कर उत्थान की ओर बढ़ रहा है।
पूर्णाहूति कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य कन्हैया लाल भील ने की। विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा रहे।भील समाज के वरिष्ठ नेता हीरा लाल भील,शिव सिंह,पूर्व सरपंच रामचन्द्र भील,नन्दलाल भील,भागीरथ भील,गंगा राम भील, राजू लाल भील, नंद लाल भील व दिनेश भील समेत कई समाजजन मौजूद रहे।