भारत विकास परिषद शाखा द्वारा गौशाला में चारे की व्यवस्था की!
गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा द्वारा एकादशी के अवसर पर नवीन स्थाई प्रकल्प के अंतर्गत श्री माधव गौ उपचार केंद्र में गायों को चारे की व्यवस्था की गई । इससे पूर्व परिषद द्वारा प्रत्येक अमावस और पूर्णिमा को स्थानीय रेफरल चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए जाते हैं।
प्रभारी ज्योति दिनवानी ने बताया कि गुरुवार से स्थाई प्रकल्प के अंतर्गत प्रत्येक एकादशी पर श्री माधव गौ उपचार केंद्र में गायों की सेवा हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इस अवसर पर प्रांतीय प्रभारी किशोर राजपाल संस्कार प्रमुख भगवती मुद्रा मूंदड़ा महावीर प्रसाद मूंदड़ा एवं प्रेमचंद सिंधी गुड्डू भाई उपस्थित थे ।चारे की व्यवस्था में परिषद परिवार की बहिन मातृशक्ति सुधा बाहेती व महावीर सोनी द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया ।