-->
कामधेनु सेनिक व जीवरक्षणक टीम ने नंदी का किया इलाज

कामधेनु सेनिक व जीवरक्षणक टीम ने नंदी का किया इलाज

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी 
शाहपुरा के उदयभान गेट पर गंभीर पीड़ा से ग्रसित नंदी की सूचना पर कामधेनु सेना शाहपुरा तहसील प्रभारी राजु जांगिड़ को सूचना मिलने पर टीम ने पहुंच कर इलाज किया है।
वेटनरी कंपाउंडर अनिल पाॅचाल, यश घुसर, हेमराज धाकड़, अभिषेक मीणा, अमन सेन, दिनेश राजोरा, सुमित कुम्हार व दीपक कोली ने मोके पर जाकर उपाचार किया। जीवरक्षणक टीम ने लम्पी से पीड़ित गोवंश की निस्वार्थ भाव से सेवा की। गोवंश को मेडिकल से संबंधित दवाईयां भी दी। कामधेनु सेना जिला अध्यक्ष नारायण लाल कुमावत ने बताया की आये दिन यह टीम गौ वंश की सुचना मिलने पर उनका उपचार करती है। गो एंबुलेंस नहीं होने के कारण गो वंश को पशु चिकित्सालय पहुचाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, इससे कहीं गोवंश की मोत हो जाती है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article