-->
शाहपुरा में कहार समाज ने प्रदर्शन कर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा

शाहपुरा में कहार समाज ने प्रदर्शन कर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा

 

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी| राजस्थान कहार, कीर, केवट, भोई, मेहरा, कश्यप समाज आरक्षण संघर्ष समिति की ओर से सोमवार को शाहपुरा में केवट कल्याण बोर्ड के गठन करवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। 

प्रदेश उपाध्यक्ष ने देबीलाल कहार ने बताया कि केवट कल्याण बोर्ड का गठन करने तथा राजस्थान में हमारे समाज की लगभग 30 लाख की जनसंख्या है। जिन्हें विभिन्न नामों से जाना जाता है। जैसे कहार, कीर, केवट, भोई, मेहरा, कश्यप, धीवर, निषाद, मांझी, मल्लाह आदि नामों से जाना जाता है। 11सुत्रीय मांगों को लेकर कहार समाज के लोगो ने उपखंड कार्यालय पर पहुंचकर नारे बाजी कर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। 

इससे पूर्व श्री राम मंदिर उदयभान गेट पर एकत्रित होकर रैली निकाल कर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान प्रदेश महामंत्री रामलाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजू कहार, जिलाध्यक्ष राजू लाल कहार, तहसील अध्यक्ष दुर्गालाल कहार, तहसील कोषाध्यक्ष राजू साजन, राजू बगरवार प्रेम कहार, राजू, भंवरलाल, लक्ष्मण पटेल, गोपाल, लादू, बरदू, छगना, रामलाल, कल्याण, लादू, मोडू, दयाराम, किशन, छोटू, रतन, महावीर, छीतर, मोहन, ऊर्जन, रामदेव, गोपाल कहार नंद लाल, भेरू, सोहन, बबलू, महेंद्र, रामा कहार सहित रामपुरा, ढिकोला, मुशी,बनेड़ा, कल्याणपुरा, कनेच्छन,से समस्त समाज के आस पास के ग्रामीण समाज बन्धु सम्मिलित हुए।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article