-->
विश्वकर्मा जयंती महोत्सव सम्पन्न, निकाली शोभायात्रा

विश्वकर्मा जयंती महोत्सव सम्पन्न, निकाली शोभायात्रा



चित्तौडगढ - झांतला माता शक्ति पीठ पर विश्वकर्मा जयन्ति महोत्सव का आयोजन 6 फरवरी सोमवार को किया गया। मेवाड़ लौहार समाज नवयुवक मण्डल द्वारा विश्वकर्मा जयन्ति का आयोजन किया गया। जिसमें रविवार रात्री मे दीप प्रज्जवलित कर भगवान श्री विश्वकर्मा जयन्ति के उपलक्ष्य पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। तथा प्रातः भगवान श्री विश्वकर्मा जी कि भव्य शेभायात्रा निकाली गई। उसके पश्चात मन्दिर परिसर पाण्डाल मे भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें आयोजित समारोह कार्यकारिणी के संरक्षको द्वारा भामाशाहों का सम्मान उपरना ओढा कर किया गया। साथ कई नये भामाशाहों ने विभिन्न कामों एवं आयोजन को लेकर दान की घोषणाएं की।
इन कार्यक्रमों के दौरान लौहार समाज के सैंकड़ो महिलाएं एवं पुरूष शामिल रहे ।
कार्यक्रम में संरक्षक नन्दलाल भादा, गोपीलाल भादा, नगजीराम भादा, भैरूलाल सेगवा, गोवर्धनलाल, श्यामलाल, हीरालाल ,राजूलाल, गोपीलाल संरक्षक उपस्थित रहे एवं नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष मुकेश भादा, विशेष सदस्य रामगोपाल पार्षद, रतनलाल पूर्व सरपंच, धर्मराजपाल, उपाध्यक्ष शम्भुलाल भादा, अक्षत पडिहार, कोषाध्यक्ष शंकर भादा, सचिव रतन हंसराज बस्सी, महामंत्री भगवतीलाल, रतन कुंवालिया, पूर्व अध्यक्ष राकेश सांगला, संगठन मंत्री मुकेश, कैलाश कश्मोर, सहित नवयुवक मण्डल कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे।  



Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article