-->
बजट में फूलियाकलां को मिली बड़ी सौगात

बजट में फूलियाकलां को मिली बड़ी सौगात

 

फूलियाकलां@कमलेश शर्मा

शुक्रवार  पेश हुए प्रदेश के बजट में फूलियाकलां उपखंड क्षेत्र वासियों को बड़ी सौगात मिली है। पिछले वर्ष के बजट में जहां फूलियाकलां में कृषि महाविद्यालय की घोषणा हुई एवं वर्तमान में संचालन शुरू हो चुका है वही इस वर्ष के बजट आज घोषित हुए बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात देते हुए राजकीय  महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा की है। बजट में महाविद्यालय खोले जाने की जानकारी मिलते ही क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।



सणगारी ग्राम पंचायत के सरपंच भागचंद चाडा ने बताया कि स्थानीय विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल द्वारा क्षेत्र में विकास में कोई कमी आने नहीं दी जा रही है। विधायक महोदय के प्रयासों से पिछले बजट में कृषि महाविद्यालय एवं रीको खोले जाने की घोषणा हुई थी। जिनमें कृषि महाविद्यालय का संचालन शुरू हो चुका है। शीघ्र ही भवन निर्माण का कार्य भी शुरू हो जाएगा। वही रीको खुलने से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। क्षेत्र में महाविद्यालय नहीं होने के कारण यहां के विद्यार्थियों को शाहपुरा एवं केकड़ी अध्ययन के लिए जाना पड़ता था अब यहां महाविद्यालय खोले जाने से विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के अवसर अपने कस्बे में ही प्रदान होंगे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article