राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी संकल्प गुणवता पथ संचलन का आयोजन
रविवार, 26 फ़रवरी 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नगर में भव्य शताब्दी संकल्प गुणवता पथ संचलन का आयोजन किया गया। संचलन से पूर्व प्रांत ग्रामीण एवं मुख्य मार्ग कार्य प्रमुख सूर्यप्रकाश द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघर्ष भरे इतिहास के बारे में बताया गया। शताब्दी वर्ष 2025 तक संघ कार्य की गति और स्वयंसेवकों से समय समर्पण बढ़ाने के साथ ही गांव में शाखा और मिलन द्वारा संघ कार्य की पहुंच सुनिश्चित किए जाने और युवाओं से शताब्दी वर्ष तक संघ योजना से अपने जीवन के बहुमूल्य समय में से 2 वर्ष का समय देश को दिए जाने का आह्वान किया गया ।इसके बाद राजभवानी वाटिका से शुरू हुआ पथ संचलन बिजौलियां नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः राजभवानी वाटिका पहुंच कर संपन्न हुआ।कस्बेवासियों द्वारा जगह-जगह रंगोली व स्वागत द्वार बनाए गए और वन्देमातरम व भारत माता के जयघोष के साथ पुष्पवर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया गया।संचलन के दौरान भारत माता ,झांसी की रानी,स्वामी विवेकानंद की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।कार्यक्रम में खंड संघचालक दिलदार सिंह, खंड कार्यवाह प्रकाश , सह खंड कार्यवाह गणेश, सह खंड कार्यवाह सवित्र , शाहपुरा जिला सह जिला कार्यवाह राजेंद्र ,जिला प्रचारक सुरेंद्र ,नगर कार्यवाह आयुष और बिजौलियां खंड के स्वयंसेवक मौजूद रहे।