प्रदेश प्रभारी रंधावा से शाहपुरा कांग्रेस के प्रतिनिधि मण्डल ने की मुलाकात, शाहपुरा कांग्रेस की मौजूदा स्थिति से कराया अवगत
गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023
शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने कांग्रेस नेता और गांधी दर्शन समिति के संयोजक अविनाश शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान कांग्रेस प्रभारी और पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखजिंदर रंधावा से मुलाकात की। इस दौरान शर्मा के साथ एनएसयूआई ज़िलाध्यक्ष अक्षय सिंह गुर्जर, गांधी दर्शन समिति के सहसंयोजक प्रियेश सिंह यदुवंशी और युवा नेता कुणाल भाटी मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रंधावा से मुलाक़ात की इस दौरान अविनाश शर्मा नें शाहपुरा-बनेड़ा विधानसभा में कांग्रेस की मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। प्रदेश प्रभारी रंधावा ने बड़ी आत्मीयता से पूरी स्थिति को सुना और संघठन को मज़बूत करने की दिशा में निरन्तर प्रयास करने की बात कही। इस दौरान प्रतिनिधिमण्डल ने रंधावा को धार्मिक और ऐतिहासिक नगरी शाहपुरा आने का निमंत्रण भी दिया जिसको स्वीकारते हुए रंधावा ने शीघ्र शाहपुरा आने की बात कही।