-->
बिजयनगर में माता जी म. सा का हुआ मंगल प्रवेश!

बिजयनगर में माता जी म. सा का हुआ मंगल प्रवेश!

 बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)  गणिनी आर्यिका यशस्विनी माताजी एवं मनस्विनी माताजी का धर्मनगरी बिजयनगर में हुआ मंगल प्रवेश! 
 परम पूज्य गणिनी आर्यिका 105 स्याद्वादमति माताजी की शिष्या यशस्विनी मति माताजी एवं मनस्विनी माताजी का आज शाम  धर्मनगरी बिजयनगर में मंगल प्रवेश हुआ। दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष प्रभाचंद  बडजात्या ने बताया कि गणिनी आर्यिका यशस्विनीमति माताजी एवं मनस्विनी माताजी को   बिजयनगर में पधारने की विनती करने हेतू दिगंबर जैन समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुनिसेवा संघ के संरक्षक सुशील पहाड़िया एवम अध्यक्ष महावीर गोधा के नेतृत्व में माता जी श्रीफल भेंट किया गया। उन्होने बताया कि आर्यिका द्वय आज सुबह ग्राम खेड़ी से विहार करके मेहता फार्म हाउस पर पहुंची। वहा पर आर्यिका द्वय ने प्रवचन व आहारचर्या के बाद शाम को 4 बजे मेहता फार्म हाउस से विहार करके शाम को 5 बजे धर्मनगरी बिजयनगर में मंगल प्रवेश किया। वहा पर आर्यिका द्वय का स्थानीय तेजा चौक बाजार में  समाज की ओर से आगवानी की गई।  जैन धर्मावलंबी  जुलूस के साथ आर्यिका द्वय को सथाना बाजार में स्थित श्री 1008 चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर के दर्शन कराते हुए बालाजी मंदिर रोड स्थित श्री दिगंबर जैन भवन  में पहुचे। नगर मंगल प्रवेश श्री दिगंबर जैन समाज मंत्री टीकमचंद शाह, नवयुक मण्डल मंत्री अजय कोठारी, नवयुक मण्डल सदस्य एवं गुरुभक्त अक्षत जैन, टीलू पाटोदी, अजीत वेद, सीमा कोठारी, रतनलाल कोठारी आदि सदस्य मौजूद थे! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article