हुरडा राजकीय विधालय में आयोजित वाॅलिंटियर प्रशिक्षण में भामाशाहो का सम्मान किया गया!
बुधवार, 15 फ़रवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)हुरडा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आयोजित वॉलिंटियर प्रशिक्षण में भामाशाहो का सम्मान किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच सायरी देवी जाट, पूर्व पी ई ई ओ कालूराम भांबी, पूर्व बी ई ई ओ मूलचंद रेगर, मिश्रीलाल बलाई पंचायत समिति सदस्य, समाजसेवी माणक चंद गर्ग, भामाशाह भोलाराम जाट, भामाशाह राम कुमार जाट, सांवर लाल जाट, गोपाल लाल माली, मुख्य संदर्भ व्यक्ति एवं प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग , प्रधानाध्यापक कैलाश चंद्र व्यास, प्रधानाध्यापक अरविंद ओझा रहे । सभी अतिथियों ने मां शारदे के दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। संस्था प्रधान एवं विद्यालय स्टाफ ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर कर स्वागत किया।मुख्य संदर्भ व्यक्ति एवं प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने प्रशिक्षण की भूमिका, वॉलिंटियर्स का महत्व, वॉलिंटियर्स के कार्य, वॉलिंटियर्स का विद्यालय कार्य मे जुड़ाव आदि के बारे विस्तार से बताया। पूर्व बीईईओ मूलचंद रेगर ने विद्यालय में एस एम सी और वॉलिंटियर के बारे में जानकारी दी । पूर्व पीईईओ कालूराम भांबी ने स्वयंसेवकों के कार्य से संबंधित बातों पर चर्चा करते हुए विद्यालय में अध्यापन के लिए निशुल्क तैयार रहने का आश्वासन दिया। भामाशाह ओमप्रकाश जाट डायरेक्टर प्रो मल्टीलिंक सर्विस ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विद्यालय को वाईफाई कनेक्टिविटी, भामाशाह नारायण जाट द्वारा आटा चक्की, भामाशाह सिविल कांट्रेक्टर शहजाद मोहम्मद द्वारा विद्यालय के रंग रोशन एवं पुताई की घोषणा की। भामाशाह भोलाराम जाट ने विद्यालय में यूपीएस देने की घोषणा की एवं विद्यालय में योगदान हेतु सदैव तैयार रहने का आश्वासन दिया।साथ ही समस्त अतिथियों ने भामाशाह को प्रेरित करने, विद्यालय का नामांकन बढ़ाने और विद्यालय के लिए दिन रात मेहनत करने वाले सेवाभावी प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग की सराहना एवं प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ रेणु तिवारी, कविता कुमारी, नंदू हाथीवाल,प्रीति शर्मा साथ ही महिला एवं पुरुष वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे। मंच संचालन अध्यापक देवदत्त पारीक ने किया। संस्था प्रधान एवं मुख्य संदर्भ व्यक्ति सत्येंद्र गर्ग ने सभी अतिथियों एवं भामाशाहो का आभार एवं धन्यवाद प्रकट कियाl