विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री शर्मा का किया स्वागत अभिनंदन!
शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान सरकार में विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री महेश शर्मा का नेशनल हाईवे पर स्थित कुमावत रिसोर्ट पर पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ के नेतृत्व में स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हस्तीमल चौधरी गागेडा, नगर अध्यक्ष गुलाबपुरा मधुसूदन पारीक ,मंडल अध्यक्ष गजराज गुर्जर , जमना लाल कुमावत ,इंटक महामंत्री हेमराज माली, युवा नेता बंटी लोहार, बबलू कुमावत ने राज्यमंत्री को माला एवं मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर भगवान परशुराम जी का छायाचित्र भेट किया। राज्यमंत्री शर्मा ने सभी का आभार प्रकट करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, नगर कांग्रेस अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष का संगठन में नवीन जिम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कांग्रेश संगठन को और अत्यधिक मजबूत बनाने की बात कही।