-->
दो दिवसीय सामूहिक अवकाश पर जाएंगे विद्युत ठेका कर्मचारी

दो दिवसीय सामूहिक अवकाश पर जाएंगे विद्युत ठेका कर्मचारी

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी 
राजस्थान विद्युत ठेका कर्मचारी संघ के आह्वान पर शाहपुरा सहित पूरे प्रदेश में काम करने वाले विद्युत ठेका कर्मचारी दो दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। राजस्थान विद्युत ठेका कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष जोतसिंह सोगरवाल के अनुसार पिछले कई सालों से अपने 14 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर आंदोलनरत, प्लेसमेंट एजेंसी के तहत पांचों कंपनी में कार्य करने वाले विद्युत ठेका कर्मचारी अपनी मांगों को मनवाने के लिए सरकार से लगातार शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे है। 20 जनवरी को सरकार के द्वारा लिखित आश्वासन के बाद भी सरकार ने अभी तक विद्युत ठेका कर्मचारियों की तरफ ध्यान नहीं दिया है। तो वही ₹4000 लगातार 12 से 16 घंटे काम करने वाले समस्त कर्मचारियों ने 9 एवं 10 फरवरी 2 दिन सामूहिक अवकाश लेकर दो दिवसीय धरना प्रदर्शन जयपुर में शामिल होने के संघ के आह्वान पर निर्णय ले लिया है। संघ के अध्यक्ष सोगरवाल ने बताया कि सरकार हमारा अगर सकारात्मक निर्णय लेती है तो हम सरकार का स्वागत करेंगे नहीं तो सरकार का बहिष्कार करेंगे।

Related Posts

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article