-->
आगूंचा सैकड़ों वर्ष पुराने बाग वाले बालाजी मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य की विधि विधान से हुई शुरुआत!

आगूंचा सैकड़ों वर्ष पुराने बाग वाले बालाजी मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य की विधि विधान से हुई शुरुआत!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम आगुंचा के प्राचीन  बाग वाले बालाजी के मंदिर जीर्णोद्धार के लिए  नींव व शीला पूजन कार्यक्रम शुक्रवार को किया गया।  जीर्णोद्धार कार्य के दौरान बालाजी की पहले से स्थापित मूर्ति को यथावत रखा जाएगा। 
सैकड़ों वर्ष पुराने मंदिर के जीर्ण क्षीण होने की वजह से उसका पुनर्निर्माण किया जा रहा है।    पंडितो द्वारा विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ मंदिर के महंत घनश्याम दास जी के कर कमलों द्वारा भूमि पूजन व शीला पूजन सम्पन्न हुआ!  67 फिट चौड़ा व 53 फिट लम्बे मन्दिर परिसर में राम,लक्ष्मण, जानकी, शिव परिवार व बालाजी की मूर्तियां  मंदिर में स्थापित होंगी ।मंदिर के लिए जोधपुर के पत्थर का  उपयोग होगा! मंदिर का निर्माण कार्य समस्त ग्रामवासियों सहित बालाजी के भक्तों द्वारा एकत्रत राशि से   होगा।
भूमि पूजन व शीला पूजन के अवसर पर सरपंच ज्योतिजितेंद्र नागर, महेंद्र सोनी,मूल चंद गुर्जर, डाल चंद माली, रामेश्वर नागला, रामदेव गुर्जर, किशन गुर्जर, शिवकुमार जोशी, गोपाल कालिया, बालकिशन कालिया, नवरतन सोनी, स्त्यनारायान टेलर, राधेश्याम उपाध्याय,कैलाश कुम्हार, रामधन जाट, गंगाराम माली, केदार वैष्णव, बजरंग दास, प्रमोद चोधरी, संदीप टेलर, रामपाल माली, भेरू सेन आदि ग्रामवासी मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article