संघ की रात्रि शाखा का वार्षिकोत्सव संपन्न
सोमवार, 13 फ़रवरी 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पथिक रात्रि शाखा का वार्षिकोत्सव रविवार को संपन्न हुआ। थानेश्वर महादेव मंदिर से मातृशक्ति द्वारा कलश यात्रा व स्वयंसेवकों द्वारा घोष वादन के साथ कदम से कदम मिलाते हुए बस स्टेंड हो कर संघस्थान पथिक क्लब पहुंचे।कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने शारीरिक प्रदर्शन, सामूहिक सुभाषित,अमृतवचन,गीत दोहराया। अंत में जिला प्रचारक सुरेंद्र जी ने संघ के शताब्दी वर्ष,हिन्दू संस्कृति व सभ्यता को अपने जीवन में उतारने का आग्रह किया।प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ।खंड संघचालक, नगर व खंड के कार्यकर्ता मौजूद रहे।