-->
स्वर साम्राज्ञी  लता मंगेशकर को अर्पित की  श्रद्धांजलि

स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को अर्पित की श्रद्धांजलि


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।स्वर साम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर की प्रथम पुण्यतिथि पर सोमवार रात्रि बोहरा जी की बगीची में सुर-संगम संस्था द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।संस्था के सदस्यों द्वारा लता जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भारतीय संगीत जगत में उनके योगदान को स्मरण किया गया। इस मौके पर बंशीलाल,कुलदीप शर्मा,चन्द्रप्रकाश सेन और चमन सेन द्वारा लता के गाए हुए गीतों 'अँखियों को रहने दे अँखियों के आसपास', 'एक तू ना मिला सारी दुनिया मिले भी तो क्या हैं',' मोहें भूल गए सांवरिया' और 'तेरे नैना क्यों भर आए' समेत कई गीत प्रस्तुत कर स्वरांजलि  दी गई।सुर संगम संस्था द्वारा अगले साल लता जी की पुण्यतिथि पर विशाल कार्यक्रम करने का निर्णय भी लिया गया।श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान लक्ष्मण सिंह,कैलाश  जैन , पुष्पेंद्र सिंह,राजू सोनी,चंद्र प्रकाश सेन व चंद्रदीप सिंह मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article