-->
बिजयनगर में तीन दिवसीय जया किशोरी जी के मुखारविंद से नानी बाई रो मायरो कथा की हुई शुरुआत!

बिजयनगर में तीन दिवसीय जया किशोरी जी के मुखारविंद से नानी बाई रो मायरो कथा की हुई शुरुआत!

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नारायण स्कूल के पास इन्दिरा मंच मैदान में शुक्रवार को तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो कथा की हुई शुरुआत! भव्य सजे खाटूश्याम दरबार में कथावाचिका जयाकिशोरी जी के मुखारविंद से संगीत मय नानी बाई रो मायरो कथा व भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे! ब्यावर रोड़ स्थित इंदिरा मंच पर आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम नानी बाई रो मायरो कथा पांडाल में सुप्रसिद्ध कलकत्ता से आई कथावाचिका जयाकिशोरी जी के मुखारविंद से नानी बाई रो मायरो का वाचन के साथ श्याम भजनों की प्रस्तुति पर पांडाल में उपस्थित श्रद्बालु झूम उठे।जयाकिशोरी ने नानी बाई रो मायरो कथा का वाचन करते हुए कहा कि नरसिंह जी ने महादेव जी से भगवान राधा कृष्ण मांगे। महादेव जी ने नरसिंह जी से कहा कि तुम सांसारिक होते तो धन दौलत मांगते परंतु तुमने तो भगवान मांग लिए। भगवान को पाने के लिए गोपी बनना पड़ेगा। श्याम मित्र मंडल बिजयनगर के तत्वावधान में आयोजित नानी बाई रो मायरो कथा स्थल पर सुरक्षा कर्मियों की सुरक्षा के मध्य व्यास पीठ मंच तक जयाकिशोरी जी पहुंच कर व्यास पीठ की पूजा अर्चना कर खाटूश्याम जी की स्थाई गई झांकी का दर्शन लाभ लेकर व्यास पीठ मंच पर आसीन हुई। कथा वाचन के पूर्व श्याम मित्र मंडल बिजयनगर के यजमानों द्बारा संगीतमय धुन पर आरती की गई। पालिकाध्यक्ष अनिता मेवाड़ा ने उपरणा ओढ़ाकर जयाकिशोरी जी का अभिनंदन किया। कथा शुभारंभ से पूर्व महिला पुरुषो के कदम नानी बाई रो मायरो कथा श्रवण हेतु मंच की ओर अग्रसर हो रहें थे। हर कोई श्रद्बालु जयाकिशोरी जी की झलक पाने को आतुर था। संगीतमय व मधुर भजनों पर श्रद्धालु थिरकते हुए आनंदविभोर झूम उठे। धर्मावलंबियों से भरे पांडाल में श्याम मित्र मंडल बिजयनगर के तत्वावधान में सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं , भगवान श्री नाथ जी की आकर्षक श्रृंगार युक्त झांकी ने सभी का मन मोह लिया। इस कथा में श्रवण हेतु जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, शहरवासी सहित अजमेर व भीलवाड़ा जिले के लोगों ने कथास्थल पर पहुंच कर धार्मिक लाभ उठाया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article