बावरी समाज राज्यास गांव की कार्यकारिणी हुई गठित
रविवार, 12 फ़रवरी 2023
शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
बावरी समाज सेवा समिति द्वारा चलाए जा रहे सदस्य जोड़ो अभियान में राज्यास गांव की कार्यकारिणी गठित की गई पर्यवेक्षक कंवरलाल बावरी मुकेश बावरी पवन बावरी ने कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें सभी पदाधिकारियों की नियुक्ति कर शपथ दिलाई गई । समाज को एकजुटता सामाजिकता और विचारधारा को लेकर मजबूत बनाना है इसे लेकर विचार विमर्श किए गए। पर्यवेक्षक कवरलाल बावरी के अनुसार संरक्षक लक्ष्मण बावरी अध्यक्ष शक्ति बावरी उपाध्यक्ष सुवालाल बावरी महासचिव राजू बावरी कोषाध्यक्ष अमर सिंह बावरी सचिव सत्यनारायण बावरी सह सचिव लक्ष्मण बावरी खेल मंत्री दिनेश बावरी सोशल मीडिया प्रभारी अजय एवं विनोद बावरी व्यवस्थापक वीर सिंह एवं राकेश को नियुक्त किया इस दौरान नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार समाज के समक्ष रखें ।