एवीएस स्कूल में छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित
सोमवार, 13 फ़रवरी 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।आचार्य विद्या सागर स्कूल में कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय की प्राचार्या रीटा जोशी का विद्यार्थियों द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ कक्षा 11 वीं के विद्यार्थियो द्वारा किया गया। अन्त मे छात्रा वर्ग में वंशिका सनाढ्य़ (कला वर्ग में मिस ग्रेसफुल, एकता शर्मा (कला वर्ग) मे मिस फेयरवेल तथा जाह्नवी मीणा (विज्ञान वर्ग में) को मिस इन्टेलीजेन्ट चुना गया तथा छात्र वर्ग में मिस्टर फेयरवेल साहित्य विजयवगी तथा काव्य मेड़तिया को मिस्टर इन्टेलिजेन्ट चुना गया।विदाई समारोह में प्रबंधन कमेटी के मनोज गोधा,विकास पटवारी,सुनील बेद,नितिन पटवारी,दिलीप सोनी,मुकेश काला अतिथि के रूप में मौजूद रहे ।