बिजौलियां(जगदीश सोनी)।गुर्जरगौड़ गौत्तम महिला मंडल द्वारा राजभवानी वाटिका में फागोत्सव मनाया गया।भजन-कीर्तन के साथ ही फाग गीतों पर महिलाओं द्वारा नृत्य किया गया।गुलाब के फूलों और गुलाल से होली खेली गई।महिला मंडल अध्यक्ष चन्द्रकला पंचोली ने बताया कि इस मौके पर राधाकृष्ण की जीवन्त झांकियां भी सजाई गई।