मारुति वैन में अचानक आग लगने से मची अफरातफरी
मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कस्बे के रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ी एक मारुति वैन में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई।आसपास के लोगों ने पानी डाल कर आग बुझाई।आग लगने से वैन में रखा किराने का अधिकांश सामान जल गया।जानकारी के मुताबिक लाडपुरा निवासी मुकेश बांगड़ मारुति वैन ले कर कस्बे में किराने का सामान सप्लाई करने के लिए आता हैं।मंगलवार करीब 4 बजे रोडवेज बस स्टैंड पर व्यापारियों को सामान दे रहा था।इसी बीच वैन में आग लग गई।जिससे सामान जलने के साथ ही चालक के सिर के बाल भी झुलस गए।वैन में गैस किट लगा हुआ था।आग लगने की वजह गैस लीकेज होना माना जा रहा हैं।