तहसीलदार ने लसाड़िया में शमशान भूमि से हटवाया अतिक्रमण
बुधवार, 8 फ़रवरी 2023
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा तहसीलदार रामकिशोर ने बुधवार को राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंच कर लसाड़िया में शमशान भूमि पर लंबे समय से हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी की मदद अतिक्रमण हटाया है। तहसीलदार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत थी लंबे समय से कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। आज पंचायत के सहयोग से तीन जेंसीबी मशीने मंगवाकर मौके पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है।
लसाङिया में शमशान घाट व सर्व समाज श्मशान भूमि 3.58 हेक्टेयर यानि 15 बीघा पर अतिक्रमण कर रखा था। इस मौके पर तहसीलदार राम किशोर, गिरदावर बालकृष्ण शर्मा, अमर सिंह मीणा, ओमप्रकाश योगी, लोकेश मीणा, ओमप्रकाश, ग्राम पंचायत सरपंच कांता मंत्री, पूर्व सरपंच संयज मंत्री व ग्राम विकास अधिकारी, पुलिस जाप्ता पुलिस चैकी लसाङिया व ग्रामीण मौजूद रहे।