हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के आराध्य सतगुरु बाबा हरीराम साहब जी उदासीन का प्राकट्य उत्सव
रविवार, 12 फ़रवरी 2023
भीलवाड़ा, मूलचन्द पेसवानी
हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के आराध्य सतगुरु बाबा हरिराम साहब जी उदासीन का 154वां वार्षिक प्राकट्य उत्सव दिनांक 13 फरवरी सोमवार को उत्साह एवं श्रद्धा से मनाया जाएगा। संत मयाराम ने बताया कि बाबाजी का जन्म सिंधी दिनांक माघ 21 तदनुरूप अंग्रेजी दिनांक 13 फरवरी सोमवार को है जिसके उपलक्ष में महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सान्निध्य में प्रातःकाल बाबा जी की समाधि साहब एवं मूर्ति साहेब पर पूजन पाठ होगा, तत्पश्चात हवन यज्ञ वैदिक मंत्रोचार के साथ होंगे। दोपहर में हरी शेवा प्रांगण स्थित हरी शेवा होम्योपैथिक चिकित्सालय का भी पूजा पाठ कर नवीन रूप में शुभारंभ किया जाएगा। मात्रा साहब का पाठ, हनुमान चालीसा का पाठ होगा। साँयकाल में भजन कीर्तन सत्संग कर गुरूओं का गुणगान किया जायेगा। इस अवसर पर बाबाजी के अनेक अनुयायी एवं श्रद्धालुगण सम्मिलित होंगे। प्रार्थना होकर प्रसाद का वितरण होगा। अन्नपूर्णा रथ के माध्यम से अन्न क्षेत्र की सेवा होगी।