सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर कमेटी की बैठक
रविवार, 26 फ़रवरी 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।ऊपरमाल आदर्श धाकड़ समाज के 24 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर विवाह सम्मेलन कमेटी की बैठक नया गांव स्थित समाज के कार्यालय पर समाज पंचायत के सचिव मांगीलाल धाकड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में 2 जोड़ो का पंजीयन हुआ।समाज के इस आयोजन के विभिन्न कार्यों के भामाशाहो का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। लाइट, हलवाई के टेंडर किए गए। लाइट टेंडर का पूरा भुगतान गोपालपुरा सरपंच रामलाल धाकड़ द्वारा,भजन व्यवस्था कमेटी अध्यक्ष प्रभु लाल धाकड़,पत्तल-दौने शिव लाल धाकड़ व सुनील कुमार धाकड़ ,हवन का घी कैलास धाकड़ ,बैंड व्यवस्था दुर्गा लाल धाकड़ द्वारा करने की घोषणा की गई।समाज के पदाधिकारियों ने सभी का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।