-->
लव जिहाद पर संगोष्ठी का आयोजन

लव जिहाद पर संगोष्ठी का आयोजन


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।  आरोली  में विश्व हिंदू परिषद प्रांत महाविद्यालय प्रमुख व दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका सीमा पारीक द्वारा लव जिहाद पर संगोष्ठी की गई। बहनों को जिहाद के बारे में बताया कि जिहाद दो प्रकार के होते हैं  प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष। प्रत्यक्ष वह जो आतंकवादी है। अप्रत्यक्ष लव जिहाद हैं।  सुनिश्चित षड्यंत्र के तहत हिन्दू बहनों को योजना पूर्ण तरीके से अपने प्रेम जाल में फंसाते  हैं। हिंदू बहनों को फंसाने के कार्यस्थल स्कूल, कॉलेज, सोशल, मीडिया धार्मिक उत्सव ,नवरात्रा /गरबा, मोबाइल रिचार्ज के बहाने, कोचिंग सेंटर होते हैं।उच्च जीवन शैली का दिखावा, नाम बदल कर हिंदू नाम रखना, मददगार स्वभाव दिखाकर प्रभावित करते हैं। कार्यक्रम में आरती गाडोलिया,ज्योति गाडोलिया, लीला जायसवाल,सुनीता खारोल,अदिति बंजारा, काली गाडोलिया ,अंजली बंजारा ,ज्योति गाडोलिया, ललिता कुमावत ,पायल रावत, सुनीता खारोल,सुनीता भील, राजनंदनी दीक्षित व  पूजा उपस्थित रही।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article