-->
भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष चुतर्वेदी ने किया छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन!

भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष चुतर्वेदी ने किया छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  स्थानीय श्री गांधी कन्या महाविद्यालय   छात्रासंघ कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण जी चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य में गुरुवार को  आयोजित किया गया, समारोह की अध्यक्षता आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला ने की समारोह में मुख्य वक्ता जिला संयोजक एबीवीपी यशोदा जी मंडोवरा रही अति विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री भाजपा राजस्थान श्रवण सिंह  बगड़ी, पूर्व राज्य मंत्री भूपेंद्र  देवासी, प्रदेश संयोजक उद्योग प्रकोष्ठ  प्रशांत  मेवाड़ा ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्व  पालिका चेयरमैन धनराज  गुर्जर तथा विशिष्ट अतिथि प्रधान बदनोर ऐश्वर्या  रावत, भाजपा नेता मनफूल  चौधरी, प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा भाजपा सुरेंद्र सिंह  पवार, जिला मंत्री एवं पूर्व जिला संयोजक एबीवीपी पीयूष 
 मेवाड़ा,  पंचायत समिति सदस्य  गणेश  रेबारी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष  शिवानी  पाराशर, नगर मंत्री एवं प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अक्षिता  माहेश्वरी आदि मौजूद रहे! समारोह में छात्रसंघ अध्यक्ष पायलगुर्जर,  उपाध्यक्ष नसीम बानो, महासचिव प्रिया परिवार सहित सचिव लक्ष्मी शर्मा एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ किरण शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया! समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई तत्पश्चात छात्राओं ने सरस्वती वंदना , स्वागत गीत एवं गणेश वंदना प्रस्तुत की इस दौरान छात्राओं द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ अरुण  चतुर्वेदीने बताया कि पूर्व में वह भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता थे और विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, साथ ही उन्होंने यह भी का छात्रसंघ पदाधिकारी सदैव छात्राओं के हितों की रक्षा के लिए तत्पर रहें, साथी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं विधायक जबर सिंह  सांखला ने पूर्व में की गई घोषणाओं को पूरा करने का वादा किया एवं महाविद्यालय में हॉल के निर्माण की घोषणा की तथा पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका  धनराज  गुर्जर ने गरीब बालिकाओं के लिए ₹51000 की घोषणा की छात्रसंघ अध्यक्ष पायल गुर्जर ने  महाविद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया एवं  सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया! कार्यक्रम का संचालन कुलदीप सिंह गहलोत ने किया अंत में अध्यक्ष पायल गुर्जर, उपाध्यक्ष नसीम बानो, महासचिव प्रिया पडियार  एवं सचिव लक्ष्मी शर्मा को शपथ दिलाई गई!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article