-->
समर्पण निधि अभियान के शक्ति केंद्र संयोजक नियुक्त

समर्पण निधि अभियान के शक्ति केंद्र संयोजक नियुक्त


चित्तौड़गढ़ - समर्पण निधि अभियान के शक्ति केंद्र संयोजक नियुक्त
भारतीय जनता पार्टी के चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष गौतम दक व प्रदेश निर्देशानुसार चित्तौड़गढ़ जिले में समर्पण निधि अभियान को लेकर बस्सी मंडल में शक्ति केंद्र संयोजक नियुक्त ।
समर्पण निधि अभियान कार्यक्रम पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि से आरंभ होगा ।
यह कार्यक्रम मंडल एवं प्रत्येक बूथ स्तर पर समर्पण दिवस के रूप में मनाया जाएगा ।
अभियान के मंडल संयोजक जगदीश कोठारी एवं सह संयोजक खेमराज गुर्जर ने जिला संयोजक कमलेश पुरोहित एवं मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह खरड़ी बावड़ी की सहमति से शक्ति केंद्र संयोजक की घोषणा निम्न है - 
 प्रमोद कोठारी बस्सी, जगदीश सिसोदिया सोनगर, शंकर धाकड़ पालका, कालू सिंह केलझर, कैलाश ओड़ नेतावलगढ़ ,जगदीश धाकड़ अमरपुरा, राजेंद्र सिंह अभयपुर, शंकर कुमावत आंवलहैड़ा, भंवर सिंह ऐराल, चंपालाल गुर्जर नगरी , जलदेव सिंह घोसुंडी , बगदीराम गायरी घटियावली, दिनेश राव मानपुरा, निर्भय राम धाकड़ सेमलपुरा, शांति लाल डांगी गिलूंड, किरण सिंह बिजयपुर, रतन जाट शादी, गिरधारी जाट उदपुरा होंगे ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article