-->
शक्करगढ़ में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू, भव्य पांडाल तैयार

शक्करगढ़ में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू, भव्य पांडाल तैयार

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी 
शक्करगढ़ कस्बे के अमर ज्ञान निरंजनी आश्रम एवं संकटमोचन आदर्श गौशाला समिति के तत्वाधान में 18 से 23 फरवरी तक नवनिर्मित श्री संकट हनुमत धाम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।
कार्यक्रम को लेकर 4 दिन से मंदिर ट्रस्ट परिसर में तैयारियां जोरों से चल रही है। जिले में जगह-जगह 200 से अधिक होर्डिंग लगाए गए। महोत्सव का शुभारंभ 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर महाकलश जल यात्रा के साथ होगा। अगले दिन 19 व 20 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित पूजा हवन कार्यक्रम होगा। 21 फरवरी को स्वागत व प्रवचन भव्य भजन संध्या आयोजित होगी। वही 22 फरवरी को ध्वजारोहण कलश स्थापना तथा संत सम्मेलन, प्रवचन, भजन संध्या सहित कई कार्यक्रम होंगे।जिसमें निवाई से प्रकाश दास महाराज शिरकत करेंगे। 23 फरवरी को गौशाला वार्षिक उत्सव समारोह समापन होगा। जिसके लिए गौशाला के सामने 250 फीट लंबा व 100 फीट चैड़ा भव्य पांडाल बनाया गया जिसमें करीब 20 से 25 हजार श्रद्धालु बैठ सकेंगे। कार्यक्रम को लेकर गुरुवार महामंडलेश्वर संत जगदीश पुरी महाराज ने भव्य पंडाल स्थल का जायजा लिया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article