बारणी बाबा भूतनाथ धाम महाकाल शिवलिंग पर भस्म चढ़ा कर, भस्म आरती की गई!
रविवार, 19 फ़रवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम बारणी में स्थापित राजस्थान के सबसे बड़े 12 फीट लंबे और 25 फीट चौड़े शिवलिंग पर चढ़ाई गई चिता भस्म
महाकाल को चिता भस्म चढ़ा कर किया आकर्षक श्रृंगार और भस्म आरती कर विश्व कल्याण की कामना की गई! आसींद क्षेत्र के बारणी गांव में स्थित बाबा भूतनाथ धाम महाकाल आश्रम में उज्जैन के तपस्वी योगी बाबा बमबम नाथ महाराज द्वारा उज्जैन से लाई गई चिता भस्म द्वारा भगवान महाकाल को चिता भस्म चढ़ाई गई और भगवान महाकाल का आकर्षक श्रृंगार किया गया भस्म आरती की गई जिसमें क्षेत्र के हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे
तपस्वी योगी बाबा बमबम नाथ महाराज ने विश्व शांति एवं क्षेत्र में शांति, खुशहाली की कामना की एवं सनातन धर्म की रक्षा के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया तीन दिवसीय भंडारे में भी देसी घी से निर्मित प्रसाद का भोग महाकाल को लगाया गया एवं श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया, वही महाशिवरात्रि के दिन महाकाल को नगर भ्रमण कराया गया एवं आश्रम पर शाम को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया!