सखी मंडल व फोरेवर यंग ग्रूप द्वारा श्री ठाकुर जी के संग फागोत्सव मनाया गया!
शनिवार, 25 फ़रवरी 2023
गुलाबपुरा( राम किशन वैष्णव)स्थानीय सखी मंडल व फोरेवर यंग ग्रुप के तत्वावधान मे फागोत्सव मनाया गया। कांता सोमानी ने बताया कि मीता गुप्ता के सानिध्य में सभी महिलाओं ने ठाकुर जी के संग फूलों एवं गुलाल से होली खेली एवम भजन कीर्तन एवं नृत्य किया । भगवान से सुख समृद्धि की कामना की। इस समारोह की व्यवस्था राखी गुप्ता, अनीता खंडेलवाल, गोपाली धाकड़, उमा अग्रवाल, सविता पारीक, मधु शर्मा, वर्षा राठी ने संभाली। इस अवसर पर कांता सोमानी, सुनीता मारू, मंजू जेथलिया, सुमन इनाणी, सुषमा टेलर, दिव्या काल्या, प्रिया काल्या, रश्मि बंसल, भगवती मूंदड़ा, कांता मेठानी, सरला नवाल, रुचि नवाल, शशि राठी, चंचल त्रिपाठी, राखी कास्ट, सुशीला चेचानी, नैना शर्मा, रश्मि गोयल, लीला कोगटा, कमला राठी, कमला लोढा, मीना बाहेती , रंजना शाह आदि महिलाएं मौजूद थी , कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर दीनदयाल गुप्ता के परिवार की ओर से सभी महिलाओं को प्रसाद वितरण कर जलपान कराया।