गुलाबपुरा क्षेत्र के लिए नगर पालिका का मोक्षरथ बनकर हुआ तैयार!
सोमवार, 13 फ़रवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका को मिला वाहन, मोक्षरथ बनकर हुआ तैयार! पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने बताया कि पालिका क्षेत्र का मोक्षधाम खारीनदी तट पर बना हुआ होने से दुर दराज़ की विभिन्न विकसित आवासीय कोलोनियों की मोक्षधाम से दूरी लगभग तीन, चार किलोमीटर दूर होने से दाहसंस्कार करने में लोगों को परेशानी उठानी पडती थी व काफी समय से मोक्षरथ की नागरिक मांग करते आये है, अत: सामाजिक सरोकार हेतु पालिका उक्त वाहन रजिस्ट्रेशन कार्यवाही के बाद शहरवासियों के लिए उपलब्ध रहेगा ! वही बिजयनगर से मोक्षरथ मंगवाने पर काफी महंगा व आने में ज्यादा समय लगता है! गुलाबपुरा पालिका में मोक्षरथ उपलब्ध होने से अब शहरवासियों को सुविधा मिल सकेगी!