थड़ोदा प्रीमियर लीग में महाराणा क्लब रहा विजेता
गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।थड़ोदा में थड़ोदा प्रीमियर लीग(टीपीएल) का समापन सरपंच राजेश धाकड के मुख्य आतिथ्य में हुआ।वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला महाराणा क्लब और वीर तेजा क्लब के बीच खेला गया।जिसमें महाराणा क्लब विजेता रही।फाइनल मैच 5-5 सेट का हुआ।विजेता को 11000 व उपविजेता को 5000 की पारितोषिक राशि प्रदान की गई।कुल 9 टीमों के 45 खिलाड़ियों ने भाग लिया।टीपीएल में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब शोभित धाकड(बड़ा नयागांव) को मिला।विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को माला व ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी,थड़ोदा पंचायत के खिलाड़ी व आयोजक क्लब के सदस्य मौजूद रहे।