डॉक्टर बनने पर कायमखानी समाज शाहपुरा ने किया नागरिक अभिनंदन
शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी|कायमखानी समाज के समाज सेवी हाजी चांद खान कायमखानी के पौत्र व मेवाड़ कायमखानी समाज के प्रथम डॉक्टर मुस्ताक खान कायमखानी CMHO भीलवाड़ा के पुत्र डॉ. नावेद खान के प्रथम प्रयास में MCI परीक्षा पास कर डॉक्टर बनने पर मेवाड़ कायमखानी समाज एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया। इस मौके पर हाजी चांद खान कायमखानी, डॉ. मुस्ताक खान और डॉ. नावेद खान का शाहपुरा पंहुचने पर माला, साफा व श्री फल भेंट कर अभिनन्दन किया गया।
डॉ. नावेद खान के चाचा मि. बियर्ड ओर पार्षद डॉ. मोहम्मद इशाक में बताया कि ये समाज मे सबसे कम उम्र में डॉक्टर बने हैं
जीव दया सेवा समिति के संयोजक अत्तु खा कायमखानी ने कहा कि इस तरह की सफलताओ से समाज का गौरव बढ़ता है एवं युवाओ को नये होसलो की उड़ान मिलती हैं अंजुमन के सदर सलीम खान ने कहा कि आदमी मेहनत करता है तो एक दिन सफलता उसके कदम जरूर चूमती है
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बनेड़ा के पूर्व अध्यक्ष याकूब खान कायमखानी, अंजुमन के सदर सलीम खान, सचिव रमजान खान, दुग्ध उत्पादक समिति के अध्यक्ष सद्दीक खान, जीव दया सेवा समिति के संयोजक अत्तु खान कायमखानी, फिरोज खान, वरिष्ठ पार्षद इकबाल खान, अध्यापक इस्माईल खान, नूर मोहम्मद, असलम खान (मुन्ना खा), बरकत खा सरदार पूरा, पूर्व कृषि अधिकारी फिरोज खान, अध्यक्ष मुमताज खान, हबीब खान के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।