संस्कार भारती के प्रान्तीय पदाधिकारी शर्मा ने आदर्श विद्मा मंदिर में एक लाख की राशि भेंट की!
मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर में मंगलवार को संस्कार भारती के प्रांतीय पदाधिकारी अरुण शर्मा ने एक लाख की राशि भेंट की ।
अपने उद्बोधन में भामाशाह अरुण शर्मा ने कहा कि
विगत वर्ष से संचालित आदर्श विद्या मंदिर संस्कार युक्त शिक्षा का केंद्र बना हुआ है प्रातः वंदना की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि नन्हे बालक बालिकाओं के मुख से शुद्ध संस्कृत श्लोक सुनकर भाव विभोर होना स्वाभाविक है।
प्रबंध समिति अध्यक्ष किशोर राजपाल ने बताया कि इससे पूर्व अरुण शर्मा के सुपुत्र प्रणव शर्मा द्वारा विद्यालय को कंप्यूटर भेंट किया गया था। प्रबंध समिति द्वारा शर्मा परिवार का आभार व्यक्त कर अभिनंदन। किया गया।
इस दौरान कोषाध्यक्ष गोविंद लोहार, कमल शर्मा, संस्था प्रधान शिमला दीदी, अभिभावक सहित शिक्षार्थी मौजूद थे।