-->
गढवालो का खेड़ा विधालय में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित!

गढवालो का खेड़ा विधालय में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  पंचायत समिति हुरडा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गढवालो का खेड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परडोदास  में वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, सरपंच हेमराज गढवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। संस्था प्रधान सुरेश चौधरी ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं भामाशाहो का स्वागत सत्कार कर हार्दिक अभिनंदन किया एवं विद्यालय विकास कार्यों हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने पर प्रधान राठौड़ सहित सरपंच का धन्यवाद आभार प्रकट किया। प्रधान राठौड ने  विद्यालय के भामाशाह द्वारा दिए जाने वाले सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए छात्र छात्राओं को शिक्षा ग्रहण कर अपने जीवन में सफल होने का शुभ आशीष दिया। कार्यक्रम में उप जिला प्रमुख गजमल जाट, गुलाबपुरा मंडी डायरेक्टर भेरूलाल गढ़वाल, टोकरवाड सरपंच  कैलाश चौधरी, ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष सांवरलाल जाट, राष्ट्रीय जाट तेजवीर सेना के जिलाध्यक्ष शंकर खाकल, नेहरू युवा मंडल के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मनफूल चौधरी, उप सरपंच प्रतिनिधि हरफूल प्रजापत आदि विशिष्ट अतिथियो सहित विद्यालय स्टाफ, ग्रामवासी एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article