ग्राम जालखेडा के श्री देवनारायण मंदिर में पांच दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू!
रविवार, 19 फ़रवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
ग्राम जाल खेड़ा में भगवान श्री देवनारायण एवं शिव परिवार की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा मंदिर पूर्णाहुति पांच दिवसीय यज्ञ की शुरुआत हुई जो 22 फरवरी तक आयोजित होगा ! शनिवार को ग्राम में भव्य कलश यात्रा निकाली गई! भगवान श्री देवनारायण जी व शिव परिवार की मूर्तियों का रथ में नगर भ्रमण एवं कलश यात्रा आयोजित की गई , कार्यक्रम में मालासेरी पुजारी हेमराज जी पोसवाल व गोठा पुजारी कूफारामजी, मनसुख सिंह गुर्जर, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के सचिव शांतिलाल गुर्जर, आसींद ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर, उपप्रधान शांति देवी, सरपंच सजनी देवी, उपसरपंच राजमल गुर्जर सहित ग्राम वासियों के सानिध्य में बैंड बाजे, डीजे के साथ कलश यात्रा ग्राम में निकाली गई ,जिसमें जगह जगह पुष्प वर्षा एवं सरोपाह बंदा कर स्वागत किया गया!