वीर सावरकर जी की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी का आयोजन!
रविवार, 26 फ़रवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)श्री गणेश मंदिर स्थित भाजपा नेता अमर सिंह चौहान के ऑफिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने वीर सावरकर की पुण्यतिथि के उपलक्ष पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी में उनके जीवन पर चर्चा की व एक क्रांतिकारी, चिंतक ,लेखक ,कवि ,वक्ता, स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रिम पंक्ति के सेनानी और प्रखर राष्ट्रवादी नेता बताया गया ।
इस अवसर पर वीर सावरकर जी के ऊपर लिखी गई पुस्तक "वीर सावरकर" जो भारत का विभाजन रोक सकते थे, और उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा दृष्टि पुस्तक पर भी चर्चा की गई, जिसकी प्रस्तावना स्वयं सरसंघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मोहन भागवत द्वारा लिखी गई है ।
इस दौरान पूर्व प्रधान कन्हैयालाल वैष्णव, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भेरूलाल पाराशर , भाजपा नेता अमर सिंह चौहान, पंचायत समिति सदस्य मिश्रीलाल बलाई, भाजपा कार्यकर्ता प्रेमप्रकाश नुवाल,सोनु टेलर, विजय सिंह चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।