-->
आईपीएस राजेन्द्र कुमार सपत्नीक का गुलाबपुरा में किया स्वागत अभिनंदन!

आईपीएस राजेन्द्र कुमार सपत्नीक का गुलाबपुरा में किया स्वागत अभिनंदन!

 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  आईपीएस राजेन्द्र कुमार सपत्नीक का  गुलाबपुरा पहुंचने पर  किया स्वागत अभिनंदन!   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(आई. पी. एस.)राजेंद्र कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ज्योति गर्ग वरिष्ठ प्रबंधक  के गुलाबपुरा पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गयाl राजेंद्र कुमार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पदोन्नति पर हुरड़ा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, गजराज चौधरी, विनोद पुरोहित, पूर्व बीआरसीएफ ठाकुर  वीरेंद्र सिंह गहलोत, पूर्व पी ई ई ओ कालूराम भांबी, हुरडा पी ई ई ओ शिवकुमार टेलर, कमल शर्मा,सुरेश रेशवाल, गोपाल गर्ग सूरत, डिंपल गर्ग सूरत,  एन आर आई विवेक गर्ग, मुकेश गर्ग जयपुर, देवदत्त पारीक, मनोहर गर्ग,सिस्टम डिपार्टमेंट हेड अंशुल गर्ग जापान, एचआर हेड यूएसए अनुक्षा गर्ग, इंजीनियर अतुल गर्ग द क्राफ्टर्स भीलवाड़ा,सीनियर ऑडिटर मंदसौर महेश कुमार गर्ग,  इंदिरा गर्ग अध्यापिका प्रतापगढ़,श्रीमती सरोज गर्ग चित्तौड़गढ पूर्व प्रधानाध्यापिका, प्रधानाध्यापक  सत्येंद्र गर्ग, समाजसेवी ज्योत्सना गर्ग  मित्र मंदिर पेच एरिया के  आवास पर सीनियर आईपीएस राजेंद्र कुमार एवं वरिष्ठ प्रबंधक  ज्योति गर्ग का   माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया l इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग एवं परिवार के सदस्यों ने  हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ एवं पधारे हुए सभी जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया l सीनियर आईपीएस राजेंद्र कुमार एवं हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ एवं अतिथियों ने  प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग के शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की l सीनियर आईपीएस राजेंद्र कुमार ने सभी का  आभार व्यक्त किया l

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article