महाशिवरात्रि पर्व पर बाबा महाकाल भक्त मंडल द्वारा शोभायात्रा निकाली जायेगी!
मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा महाकाल भक्त मंडल द्वारा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। आयोजन संबंधी
सार्वजनिक धर्मशाला में बाबा महाकाल भक्त मंडल के सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें राधेकृष्ण महाकालेश्वर मंदिर से भगवान महादेव की भव्य शोभायात्रा बारात निकालने का निर्णय लिया गया, 18 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन गाजे बाजे झांकियो के साथ भगवान शंकर की विशाल शोभा यात्रा सांय 3 बजे श्री राधे कृष्ण मंदिर से प्रारंभ होकर भीलवाड़ा रोड से होते हुए मुख्य बाजार से बस स्टैंड से खारी तट पर मसानिया महाकाल मंदिर पर भस्म आरती और हनुमान चालीसा के साथ शोभा यात्रा संपन्न होगी।
बैठक में एडवोकेट गोपाल वैष्णव,पूर्व पालिकाध्यक्ष इंदर चंद टेलर, पार्षद हरि सिंह, अमित आत्रेय, कमल शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, शिव मेवाड़ा, सुभाष गर्ग, नीरज लड्डा, कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, मनोहर गर्ग, सोनू व्यास, अभिषेक दाधीच, नवनीत जांगिड, सत्यनारायण प्रजापत, शशि आदि मौजूद थे!