शाहपुरा ब्लाॅक के वॉलिंटियरर्स की कार्यशाला संपन्न
बुधवार, 8 फ़रवरी 2023
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
पंचायत समिति कार्यलय में बुधवार को सांख्यिकी विभाग शाहपुरा ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतों के वॉलिंटियर्स की कार्यशाला आयोजित की गई।
इसमें ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी चेतन मीणा, सांख्यिकी निरीक्षक राज कवर और सहायक कृषि अधिकारी दीपक कुमार कोली, राजीव गांधी युवा मित्र रौनक मंसूरी, ललिता रेगर, पिंकी मीणा, शिवराज आचार्य, ओमप्रकाश जाट, विनोद चैधरी मौजूद रहे। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लेगशिप योजना और जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में वोलेंटियर को जानकारी प्रदान की। शिविर का मुख्य उद्देश्य है राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही है सभी योजनाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने का उद्देश्य है । इसके लिए सोशल मीडिया एक उचित माध्यम है क्योंकि आजकल सभी व्यक्ति सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वोलेंटियर को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए भी कहा और अपने अपने क्षेत्र में सभी लोगों को राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही। सभी योजनाओं के बारे में जानकारी देने को कहा लगभग 300 वॉलिंटियर मौजूद रहे।